Friday, September 24, 2010

प्रकृति की विनाशलीला में जिन्दगी की आस...

बारिश....बारिश....और बारिश। लगातार घनघोर बारिश ने उत्तराखंड का छह जनपदों के मंडल कुमाऊं को तबाह कर दिया है। हजारों लोगों के सपनों के घर मिट्टी में मिल गये हैं। खेत उजड़ गये हैं। बच्चों के सैकड़ों स्कूल ढह गये हैं। नदी, नाले व गधेरों में पानी उफान पर है। गांवों में सिलेंडर, केरोसिन ऑयल, पेट्रोल कुछ भी नहीं पहुंच पा रहा है। इन पदार्थों को हवाई सेवा के माध्यम से भी पहुंचाना मुश्किल हो गया है। आसपास के स्कूल, पंचायत घर व किसी परिजन व रिश्तेदार की शरण में आसमान को ताकते-ताकते एक-एक दिन व्यतीत करना मुश्किल हो गया है। १३५ से अधिक व्यक्ति अकाल ही काल कवलित हो गये हैं। जिन्दगी अभिशाप बन गयी है। खूबसूरत ऊंची-नीची पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत के निवासियों की जिन्दगी अब त्राहि-त्राहि कर रही है। पहले से ही विषम भौगोलिक परिस्थिति में जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे क्षेत्रीय लोगों का एक-एक पल कचोट रहा है। कई घरों के चिराग बुझ गये हैं, किसी के पति को किसी की पत्नी, किसी के माता-पिता प्रकृति की इस भीषण विभीषिका का शिकार हो चुके हैं। उनके सपनों का घर मिट्टी में मिल चुका है। उनके जानवर बह गये हैं। इन सुरम्य वादियों के बीच असंख्य देवी देवताओं के आस्था व श्रद्धा के प्रतीक मंदिरों में जिन्दगी की भीख मांगते हुए लोगों का करुण क्रंदन आहत करने वाला है। दूसरे राज्यों में नौकरी करने वाले यहां के बाशिंदे असहाय हैं, जो घर आये थे, उनका बाहर निकलना दूभर हो गया है। तिल-तिल कर तड़पाने वाला प्रकृति का कोप किसी के समझ से परे हैं। मैदानी क्षेत्र ऊधम सिंह नगर का आधा से अधिक हिस्सा पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है। अविराम वृष्टि से दो दर्जन से अधिक गांव पूरी तरह नष्ट हो गये हैं। इस तरह की भयंकर आपदा पहले कब आयी थी, बुजुर्गों को भी पता नहीं। आपदा प्रबंधन के नाम पर स्वयं की पीठ थपथपा रहे राजनेताओं को जमीनी हकीकत से तो कोई सरोकार नजर नहीं आता है लेकिन आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, उसी आधार पर मीडिया में बयानबाजी की जा रही है। राज्य की इस भयंकर विनाशलीला का आकलन करने में असमर्थ राज्य सरकार को केन्द्र सरकार द्वारा ५०० करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज तो दे दिया, लेकिन अब इस धन का बेघर लोगों के लिए घर बसाने, सड़कें बनाने, स्कूल भवन बनाने, चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने, महामारी से बचाने और रोजी-रोटी उपलब्ध कराने के लिए कितना सदुपयोग होता है। यह तो धीरे-धीरे पता चलेगा। लेकिन, घोटालों के इस प्रदेश में राजनेताओं व नौकरशाहों की गिद्द दृष्टि से बचते हुए पीडि़तों पर कितना मरहम लग पायेगा। इसे देखना होगा...।